उफ्फ... वो मंथली फेशियल... वो 45 मिनट जन्नत की सैर से कम नहीं लगते जब कोई और आपका ध्यान रख रहा होता है. वो सारी क्लीनिंग, स्क्रबिंग, मसाजिंग और साथ में वो कॉमप्लिमेंट्री फेस और नेक रब...ये वो सुखद एहसास है जिसका आप बेसब्री से इंतज़ार करती हैं. पर अगर हम आपको कहें की आप अपने फेशियल से पा सकती हैं इससे कहीं ज़्यादा? फॉलो करें ये रूल्स अपना बेस्ट फेशियल पाने के लिए.
1. शाम को करवाएं फेशियल – अपना अपॉइंटमेंट ऐसे लें की जब आप फेशियल करवाकर निकलें तब धूप ना हो. क्योंकि जब आप फेशियल करवाती हैं तो आपकी त्वचा सेंसिटिव होती है और ऐसे में सूरज की किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
2. दिन में फेशियल के बाद ना भूलें सनस्क्रीन – अगर आपने दिन में फेशियल करवाया है तो salon से निकलने से पहले, अपने चेहरे और गर्दन पर क अच्छी क्वॉलिटी का सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. वैसे तो ये काम आपके पार्लर वालों को ही करना चाहिए.
3. सेंसिटिव स्किन? फेशियलिस्ट को दें निर्देश – सेंसिटिव स्किन पर कभी-कभी फेशियल्स का बहुत बुरा असर हो सकता है – ऐसे में ऑर्गैनिक फेशियल्स हर हाल में अवॉइड करने चाहिए क्योंकि इनसे ऐलर्जी होने का खतरा ज़्यादा है. फेशियलिस्ट को पहले ही सेंसेटिविटी और अपनी ऐलर्जीज़ के बारे में बता दें. वरना वो आपके ब्लैकहेड्स निकालते हुए आपको चोट पहुंचा सकती है. और आपको मिलेगी क जोकर जैसी लाल नाक.
4. फेशियल के साथ दूसरे स्किन ट्रीटमेंट्स ना करवाएं – हमें पता है कि आपके पास समय की कमी है और आप अपनी थ्रेडिंग और ब्लीचिंग भी इसी सिटिंग में करवा लेना चाहती हैं. पर ये आपकी त्वचा के लिए बहुत ज़्यादा हो जाएगा, इसलिए एक ही बार में सबकुछ ना करवाएं.
5. फेशियल के तुरंत बाद ना लगाएं मेकप – ये आपकी त्वचा को बुरी तरह टॉर्चर करने जैसा है. फेशियल के कम से कम 8 घंटों तक मेकप से दूर ही रहें, इनफेक्शंस और ऐलर्जीज़ से बचने के लिए.
6. फेशियल के 4 घंटे तक मुंह ना धोएं – अपनी त्वचा को फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने दीजिए. अगर आपका चेहरा बहुत रूखा लगने लगे तो फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें और अगर ऑयली लगे तो अपने चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें.
7. पार्टी में जाना है? तो आप बिल्कुल तरोताज़ा और दमकती हुई दिखना चाहतीं थी इसलिए आपने पार्टी से कुछ घंटे पहले फेशियल करवा लिया. बहुत बड़ी गल्ती! अपना फेशियल पार्टी से 2-3 दिन पहले करवाएं, फिर भी आपका चेहरा दमकता हुआ लगेगा और आपकी त्वचा मेकप के लिए भी तैयार होगी.
8. सनबर्न का इलाज नहीं है फेशियल – आपके बीच वेकेशन्स और लंबे समय तक सनस्क्रीन से दूर रहने के बाद ज़रूरी है कि फेशियल करवाने से पहले आप अपनी त्वचा को इन सब चीज़ों से उबरने दें. फेशियल्स आपके सनबर्न ठीक नहीं करेगा बल्कि उसे और खराब कर देगा.
9. सही चीज़ें पिएं – फेशियल से पहले और बाद में ढेर सारा पानी पिएं. कॉफी, ऐल्कोहॉल और सोडा ड्रिंक्स, का सेवन फेशियल से 1 दिन पहले और बाद तक ना करें.
10. ऐक्ने-प्रोन स्किन – अगर फेशियल वाले दिन आपके चेहरे पर पिंपल हो जाए तो अपनी अपॉइंटमेंट कैंसल कर दें. एक-दो दिन के बाद ही जाएं. और ऑयली-स्किन वाले लोग फेशियल के बाद का मसाज अवॉइड करें.
Beauty tips , facial rules , facial facts