इंटरव्यू में जाने से पहले डॉक्यूमेंट्स से लेकर ड्रेस-अप तक सभी चीज़ें सही होनी चाहिए, खासकर मेकप. अगर ये खराब हुआ तो आपका कॉन्फिडेंट लेवल अपने आप कम हो जाएगा और आप इस इंटरव्यू को लेकर कितनी नर्वस हैं वो सबको दिख जाएगा. इसीलिए बाकि सभी चीज़ों के साथ अपने मेकप को भी ठीक रखें और वो कैसे जाने इन 10 टिप्स से.
1. स्किन साफ रखें - इसके लिए इंटरव्यू से पहले रात में एक टमाटर की स्लाइस करके फेस पर रगड़ें और 15 मिनट बाद धो लें. इससे पिगमेंटेशन और टैन साफ हो जाएगी जिससे फेस ग्लो करेगी.
2. फाउंडेशन न लगाएं - ये ड्राय और टैकी (भड़कीला) लगेगा. इसके बजाय कोई BB क्रीम या टीन्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं और आखों के नीचे कंसीलर लगा लें ताकि आप फ्रैश लगे.
3. पतला आइलाइनर लगाएं - इंटरव्यू के लिए मेकप हल्का ही रखें. इसीलिए आइलाइनर भी पतला लगाएं ताकि ये ज्यादा हाइलाइट न हों, लेकिन मस्कारा जरूर लगाएं. मस्कारा से आंखें अच्छी लगेंगी और इससे लुक फ्रेश भी लगेगा.
4. आइशैडो न लगाएं - ये सिर्फ पार्टी या किसी फंक्शन के लिए ठीक है, इसे इंटरव्यू के लिए कभी न लगाएं. इसके बजाय आप waterline पर white लाइनर लगा सकती हैं.
5. अच्छे शेड का लगाएं ब्लश - इंटरव्यू के पिंक नहीं बल्कि एक अच्छी सैलमॉन या पीच शेड लगाएं. ये पूरे दिन आपके फेस पर रहेगा और अच्छा भी लगेगा.
6. हमेशा टिश्यू साथ रखें - इंटरव्यू के लिए पहुंचने से पहले सड़कों की धूल-मिट्टी और बेकार मौसम हमेशा फेस खराब कर देता है. खासकर ऑयली स्किन, इसीलिए हमेशा अपने पास टिश्यू रखें ताकि स्किन को साफ रख सकें.
7. होममेड लिप स्क्रब - इंटरव्यू से एक पहले रात में घर का बना लिप स्क्रब यूज़ करें ताकि लिपस्टिक और बाम को बार-बार न लगाना पड़े. इसके लिए थोड़ी चीनी को नारियल तेल के साथ मिक्स करें और इसे होंठो पर स्क्रब करें. इससे लिप्स मॉइश्चराइज़ रहेंगे.
8. अच्छी लिपस्टिक लगाएं - मैट शेड्स ग्लॉसी लिपस्टिप से ज़्यादा फॉर्मल लगती हैं. इसीलिए एक नैचुरल पिंक या पीच कलर का मैट शेड लगाएं.
9. वेल-ग्रूम्ड आइब्रो - फेस पर सबसे ज़्यादा इपैक्ट आइब्रो से पड़ता है. आप मेकप करें या न करें लेकिन आइब्रो शेप में होनी चाहिए. इसीलिए आइब्रो बनाएं, अगर इनमें गैप हो तो ब्रो पेंसिल से फिल करें. आइब्रो सेट नही है तो ब्रो जेल लगाएं.
10. एक फीचर ही हाइलाइट करें- मेकप से फेस के किसी एक फीचर पर ही फोकस करें चिक्स, लिप्स या आइज़. कभी भी इन तीनों को एक साथ हाइलाइट न करें.
Make up tips , interview make up tips