स्किन टोन के अनुसार ऐसा हो लिपस्टिक सिलेक्शन | Beauty Tips in Hindi

लिपस्टिक मेकप नहीं है बल्कि सिर्फ एक जरूरत है. अगर ऐसी बात आप काफी समय से लोगों से कहती आ रही हैं तो शायद आप एक लिपस्टिक जंकी हैं. अगर आप अपने लिए लिपस्टिक का चुनाव सिर्फ अपने पसंद के हिसाब से करती हैं तो हम आपको बताएंगे इसे चुनने का सही तरीका. आपकी स्किन टोन के अनुसार आपकी लिपस्टिक का शेड्स कैसा होना चाहिए, जानने के लिए ये पढ़ें.

अगर आपका स्किन टोन फेयर है – ओह, तो आप उन औरतों में से हैं जो अपनी फेयरनेस को बरकरार रखने के लिए घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती. फेयर स्किन वाली औरतों के लिए फ्रूटी शेड्स बेस्ट ऑप्शन हैं. प्लम, ज्वेल पिंक, कॉरेल (मूंगा) और रूबी रेड्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. अगर आपका गोरापन गुलाबी ना होकर, पीलेपन की तरफ ज़्यादा है तो आप फंकी शेड्स जैसे लाइट ब्राउन, कैरेमल्स या ब्रॉन्च शिमर के शेड्स ट्राय करें. वैसे आपको सभी शेड्स सूट करेंगे, फिर भी आप अल्ट्रा ब्राइट शेड्स - नियॉन पिंक और ऑरेंज़ को अवॉइड करें. इसके अलावा आप फ्रॉस्टेड शेड्स (जो कलर के ऊपर एक सफेद परत की तरह दिखता है) को भी अवॉइड करें क्योंकि आपको गोरा दिखाने की जगह बीमार दिखाएगा. ये आपके कॉम्पलेक्शन (रूप-रंग) को पूरी तरह से कम कर देगा और आप ऐसा तो बिल्कुल नहीं चाहेंगी, है ना!

व्हाइटिश स्किन टोन - अगर आप इस कॉम्प्लेक्शन की हैं तो आप ऐसे शेड्स चुनें जो आपकी स्किन से अच्छी तरीके से कॉन्ट्रास्ट करें. ऐसा कोई भी शेड्स न चुनें जो कि पेस्टेल की कैटेगरी में आता हो. ये आपके  लुक को और खराब ही करेगा. ये आपको कॉन्ट्रास्ट देने की जगह, आपकी स्किन से मिल जाएगा जो कि इस मामले में बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. ब्राउन टच वाले रेड, बेरी पिंक और ओल्ड रोज़ शेड्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. जब आप पिंक शेड्स चुनें तो कभी भी हल्के शेड्स वाले पिंक ना चुनें.

डार्क स्किन टोन - आप बेशक डार्क और डीप शेड्स चुनें. रेड आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसके अलावा आप मोहगनी (भूरा रंग), डीप कॉरेल, वाइन रेड, कॉफी ब्राउन, डीप प्लम और रोज़ शेड्स भी ट्राय कर सकती 
हैं. ज्वेल पिंक भी अच्छा ऑप्शन है, ये आपके चेहरे पर रौनक लाएगा. आप ग्लॉसी न्यूड्स और पिचेज़ भी ट्रय करें. आप ऑरेंज़ या पेल पिंक को अवॉइड करें. सच तो ये है कि पेस्टल आपके लिए नहीं है और हां, पाउटिंग करते हुए अपनी ढेर सारी सेल्फी लेना ना भूलें.

fashion tips , lipstick selection 


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top