गर्मी के दिनों में रोमांस की स्पेशल ट्रिक्स | Bedroom Tips

वैवाहिक जीवन में जब बात रोमांस की आती है तो आप उसे पूरी एंजॉय करना चाहते हैं, लेकिन गरमी के मौसम में प्यार के बारे में सोचते ही आप मूड चेंज हो जाता है। आप गरमी में भी रोमांस का किस तरह भरपूर मजा ले सकते हैं। 

आप अपनी लाइफ पार्टनर के साथ घर में ही मसाज का आनंद ले सकते हैं इसके लिए किसी टे्रनिंग, संसाधन या किसी खास द्रव की आवश्यकता नहीं होती। गरमियों में थकान अधिक लगती है, इसलिए कुछ देर आराम करें और फिर एकदूसरे की हल्की मसाज करें, इससे थकान दूर होगी औरये अंतरंग पल राहत देने का काम करेंगे।

आइस क्यूब को सिर्फ बर्फ का एक टुकडा न समझें। कभी-कभी बर्फ का यह छोटा सा टुकडा भी बडा काम करता है। फ्रीजर से एक आइस क्यूब निकालें और इसे फोरप्ले के लिए बेहतर हथियार ही समझें। जानना चाहेंगे कैसे! इस के लिए अपनी इमैजिनेशन का उपयोग करें। आइस क्यूब को अपने मुंह से पकडें आफर फिर अपने साथी को किस करें। इसके अलावा आप इस आइस क्यूब को अपने साथ के चेहरे और बॉडी पर हल्के से स्र्पश करें। 

यदि गरमी भरे दिन ने आप की शाम को थकावट से भर दिया हो, तो टैंशन लेने की जरूरत नही। आप दोनों मिल कर सुबह जरा जल्दी उठने की कोशिश करें, सुबह की शुरूआत कोल्ड कॉफी के साथ करें। जिसके ऊपर वेनिला फ्लेवर वाली आइसक्रीम हो। उस कॉफी को दोनों यदि एक ही कप में शेयर करें तो क्या बात है। 

कुछ कपल्स को एकदूसरे का पसीना भी आकर्षित करता है। विशेषरूप से महिलाएं जेनेटिक तौर पर पुरूषों के पसीने के प्रति आकर्षित होती है। गरर्मियों के दिन हों और यदि मूड बनाया जाए तो पसीने से क्या घबराना। 

बाथ टब में एक साथ स्त्रान करें। यह आपके एक्साइटमेंट में एक नया उत्साह भर देगा। 

सुबह जॉगिंग जैसे वर्कआउट के बाद थोडी देर पार्क की किसी बेंच पर हाथों में हाथ डाल कर बैठें। सुबह के इस छोटे से रोमांस की याद आपके और आपके पार्टनर के होंठों पर अचानक ही मुस्कान का कारण बन जाएगी।

relationship , how to cool your partner in this summer , relationship tips  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top