ग्लैमरस अवतार मे आयेंगीं महादेव की पार्वती: साउथ मूवी की साइन


लाइफ ओके के पौराणिक शो 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभा चुकीं सोनारिका भदौरिया साउथ (तेलुगु) फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह तमिल की हिट फिल्म 'sundarapandian' का रीमेक होगी।

सूत्रों के अनुसार, सोनारिका ने बीते रविवार यह फिल्म साइन की है। जल्द ही इसे फ्लोर पर लाया जाएगा। दरअसल, मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों पहले ही करने वाले थे, लेकिन एक्ट्रेस के कारण यह अटकी हुई थी।" इस तेलुगु फिल्म में सोनारिका के अपोजिट भीमानेनी श्रीनिवास राव होंगे, जो तेलुगु के फेमस एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। वैसे, उन्होंने तेलुगु की 'Jadoogadu' और तमिल की 'Indrajith' में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में अभी तक रिलीज नहीं हुई हैं।

बता दें कि सोनारिका ने साल 2012 से 2013 के बीच लाइफ ओके के पॉपुलर शो(अब ऑफएयर) 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभाया था।इस शो से वे इतनी पॉपुलर हुई थीं कि उन्हें घर-घर में पार्वती के नाम से ही जाना जाने लगा था।

सोनारिका की प्रोफाइल
जन्म : 3 दिसंबर, 1992
स्थान : मुंबई, महाराष्ट्र
प्रोफेशन : एक्टिंग, मॉडलिंग
डेब्यू सीरियल : 'तुम देना साथ मेरा' (2011, लाइफ ओके)



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top