जोधपुर। नाबालिग के उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद आसाराम को सलमान खान की जमानत से काफी राहत मिली है। गुरुवार को इस मामले में जब उन्हें पेशी के लिए कोर्ट लाया गया तो वह काफी खुश नजर आ रहे थे। कोर्ट से बाहर आते वक्त उन्होंने मीडिया से कहा कि सलमान को जमानत मिली है तो अब उन्हें भी जल्द ही जमानत मिल ही जाएगी।
सुनवाई टली
गुरुवार को आसाराम के मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में एक सब-इंस्पेक्टर का फिर से बयान कराने की निचली अदालत द्वारा अनुमति देने के खिलाफ आसाराम की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस वजह से सेशन कोर्ट में इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी।
समर्थकों से मिले
कोर्ट से बाहर आने के बाद आसाराम ने अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने समर्थकों से कहा कि वे उनके नाम से किसी को पैसे नहीं दें। यदि कोई उनके नाम से पैसे मांग रहा है तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस में करें। बता दें कि आसाराम से मिलने बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोर्ट पहुंचे। वे आसराम से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दूर रखा। इस दौरान कई महिलाएं पुलिस से हाथ जोड़ मिन्नतें करती नजर आईं।
Asaram statement on bail case of salman , asaram bail statement