आमिर ने किसे दिया धोभी पछाड़

आमिर खान को अगर बॉलिवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट माना जाता है, तो उसकी माकूल वजहें भी हैं। पिछले दिनों आमिर कुछ ऐसा करते हुए नजर आए, जिससे उनकी शिद्दत, लगन और मेहनत की तस्दीक एक बार फिर हो गई।

दरअसल, आमिर अपनी अगली फिल्म 'दंगल' के लिए पिछले कई दिनों से कुश्ती की बारीकियां सीख रहे थे। पिछले दिनों आमिर ने एक पेशेवर पहलवान को 'धोबी पछाड़' मारकर अपना लोहा मनवा लिया।  आमिर चाहते थे कि वह एक पेशेवर की तरह फाइट करें और सामने वाले पहलवान को चारों खाने चित कर दें।

जब आमिर पहलवान को पटखनी दे रहे थे, तो उनका विडियो भी बनाया जा रहा था। इसका इंतजाम भी खुद आमिर ने किया था।

सूत्रों की मानें तो आमिर अपनी कुश्ती स्किल्स से इतना खुश हैं कि सभी खास दोस्तों को यह विडियो दिखा रहे हैं। बता दें कि फिल्म दंगल में आमिर कुश्ती के मशहूर कोच महावीर फोगट की किरदार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं।

aamir  dhobi pachad wrestling  to coach Mahavir Phogat , aamir practice session for dangal 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top