नया गैजेट खरीदना चाहते हैं पर अच्छे डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स गैजेट्स पर अच्छा डिस्काउंट दे रही हैं। हम आपको बता रहे हैं स्मार्टफोन और टीवी से लेकर स्मार्टवॉच तक कहां किस गैजेट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Moto G (Gen 2)
क्या है कीमत-
मोटो G (Gen 2) की आधिकारिक कीमत 12999 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर इसे 10999 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में पिछले वेरिएंट मोटो G (Gen 2) के मुकाबले बड़ी स्क्रीन दी गई है। पिछले वेरिएंट में जहां 4.7 इंच की स्क्रीन थी, वहीं नए मोटो G (2) में 5 इंच की HD स्क्रीन (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दिया गया है। स्क्रीन पर स्क्रैच ना लगे इसलिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
एंड्रॉइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ये फोन एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड किया जा सकता है। इसके अलावा, इस फोन में 1 GB रैम के साथ 1.2 GHz का कोर्टेक्स क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, ये फोन 8GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।
8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से HD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस फोन में 2070 mAh पावर की बैटरी है।
Rapoo H6020 Wireless Stereo Headphones
कीमत- Rapoo H6020 की आधिकारिक कीमत 3,525 रुपए है। अमेजन पर इसे 999 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
Rapoo H6020 वायरलेस हेडफोन को किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। इसकी खासियत है कि गाना सुनते समय कॉल आ जाए तो इसे तुरंत म्यूजिक से हटाकर कॉल अटेंड किया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिए गए हैं। इस हेडफोन में इन बिल्ड रिचार्जेबल बैटरी भी दी गई है।
एप्पल मैकबुक प्रो 13-इंच (2015 variant)
कीमत- एप्पल मैकबुक प्रो 13-इंच की आधिकारिक कीमत 129,900 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर इसे 114,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
अगर आप मैकबुक प्रो खरीदना चाहते हैं तो यह सही मौका है। एप्पल अपने मैकबुक प्रो 13 इंच पर लगभग 15000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। इस फोन में i5 इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ इसमें 8 GB DDR3 रैम दी गई है। एप्पल का यह मैकबुक X Yosemite ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Amazone Kindle Fire HD 7-inch
कीमत- Kindle Fire HD 7-inch की आधिकारिक कीमत 15,999 रुपए है। इसे क्रोमा रीटेल ऑनलाइन स्टोर पर 11,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
क्रोमा इस टैबलेट पर 4 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस टैबलेट में 7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। पावर की बात की जाए तो इसमें 1.2 GHz का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉइड के 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 16 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।
सोनी Bravia 32-inch Full HD smart LED TV
कीमत- सोनी के इस 32 इंच फुल HD टीवी की आधिकारिक कीमत 44,900 रुपए है। स्नैपडील पर इसे 36,900 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
नई LCD टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है क्योंकि सोनी 32 इंच के Bravia पर 8000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस 32 इंच की टीवी के साथ कंपनी आपको दे रही है 4 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट। यह टीवी फुल HD रेजोल्युशन सपोर्ट करता है। इस टीवी के साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
एप्पल 13-इंच मैकबुक प्रो (MD101HN/A)
कीमत- एप्पल 13-इंच मैकबुक प्रो की आधिकारिक कीमत 78,900 रुपए है। इसे अमेजन पर 56,599 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
अगर आप एप्पल का मैकबुक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट थोड़ा कम है तो आप एप्पल एप्पल 13-इंच मैकबुक प्रो (MD101HN/A) खरीद सकते हैं। इसके साथ ही 7500 रुपए का फ्री अमेजन गिफ्ट कार्ड भी जीत सकते हैं। इस मैकबुक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.5GHz का i5 कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4 GB रैम दी गई है। इसके साथ 500 GB का हार्ड ड्राइव भी दिया जाता है।
मोटोरोला मोटो 360 स्मार्टवॉच
कीमत- मोटोरोला मोटो 360 स्मार्टवॉच की आधिकारिक कीमत 17,999 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
इस स्मार्टवॉच में 1.56 इंच का राउंड डिस्प्ले दिया गया है जो 320*290 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। इसे स्क्रैच से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टवॉच Horween लेदर बैंड के साथ आता है। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉइड 4.3 पर काम करता है। इसमें 4 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।
मोटो E (Gen 1)
कीमत- मोटो E (Gen 1) की आधिकारिक कीमत 5999 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर-
मोटोरोला के इस डुअल सिम फोन में 4.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 540*960 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है। इस स्मार्टफोन में 1 GB रैम के साथ 1.2 GHz का प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा फीचर की बात की जाए तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
श्याओमी Mi4 16 GB वेरिएंट
कीमत- Mi4 के 16 GB वेरिएंट की आधिकारिक कीमत 19,999 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
ये स्मार्टफोन 5 इंच फुल HD IPS LCD डिस्प्ले (1080 x 1920 पिक्सल) क्वालिटी देता है। वहीं, 441 पिक्सल पर इंच डेन्सिटी भी देता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 सीरीज का 2.5 GHz प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, 3GB रैम है। फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है। फोन में 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जो फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 3,080mAh बैटरी है। यह 3G नेटवर्क पर 280 घंटे स्टैंडबाई टाइम देता है। इस फोन का डायमेंशन 139.2 x 68.5 x 8.9 mm है।
एप्पल आईफोन 4S 8GB (White)
कीमत- एप्पल के आईफोन 4S 8GB (White) स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत 31500 रुपए है। स्नैपडील पर इसे 13762 रुपए में बेचा जा रहा है।
फीचर्स-
एप्पल के इस आइफोन में 3.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो (640*960 पिक्सल) का रेजोल्यूशन देता है। इसमें 521 MB रैम के साथ 1 GHz Cortex-A9 का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1432 mAh पावर की बैटरी दी गई है जो 2G नेटवर्क पर 14 घंटों का और 3G नेटवर्क पर 8 घंटों का टॉकटाइम देती है।