फरीदाबाद। फरीदाबाद कोर्ट सेक्टर 12 की एक महिला वकील की शिकायत पर थाना सैन्ट्रल फरीदाबाद में अभियोग 354डी/508/506 आईपीसी व 67/67ए आईटी एक्ट के अधीन अभियोग अंकित हुआ। जिसमें शिकायत कर्ता ने बतलाया कि कोर्ट में कुछ वकीलों के पास उसके चेहरे को कंप्यूटर में फीड कर उसकी न्यूड तस्वीर बनाकर व्हाट्सऐप पर एक दूसरे को शेयर की जा रही है और उसे बदनाम कर रहे हैं।
इस महिला वकील ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पहले उसके पास जेल से फोन आया कि एक मुक़दमे में उसे अपना वकील नियुक्त करना चाहता है उसके कुछ दिन बाद उस व्यक्ति की धमकी आने लगी कि तेरी नंगी तस्वीर बनाई गयी है और तू मुझसे बात किया कर वरना तेरी तस्वीर पूरे कोर्ट के वकीलों को व्हाट्सऐप पर शेयर कर दी जाएगी।
महिला वकील ने आगे बताया की उसने सोचा की मैंने ऐसा कुछ किया नहीं है इसलिए मैं क्यू डरूं उसके बाद अमित नाम का लड़का उसे कुछ ज्यादा ही ब्लैकमेल करने लगा और हाल में एक महिला वकील उससे मिली और उसे बताया की तेरी तस्वीर व्हाट्अप पर शेयर हो रही है और पूरे कोर्ट के वकील उसे देख रहे हैं। इस मामले में एक वकील राज कुमार भाटी, वीरेंदर, प्रिंस शर्मा, OP Tanwar का भी नाम लिया जा रहा है। पीड़ित महिला वकील बहुत परेशान है और पुलिस से इन्साफ चाहती है।