मारुति सुजुकी इंडिया एस-क्रॉस लांच करेगी

नई दिल्ली | खबर है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया-स्पेस्क एस-क्रॉस से सात जून को मलयेशिया में पर्दा हटा सकती है । इस कार को आइफा अवॉर्ड सेरिमनी के दौरान बॉलिवुड सितारों की मौजूदगी में दिखाया जाएगा। 

पिछली बार रेनॉ ने भी अपनी कार को इसी तरह बॉलिवुड स्टार हृतिक रोशन के साथ स्टेज पर लाया गया था। एस-क्रॉस भी इस ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा होगी। 

मारुति एस-क्रॉस
 खबर के मुताबिक एस-क्रॉस के साथ, मारुति सुजुकी देर से ही सही, लेकिन भारत के कॉम्पेक्ट एसयूवी बाजार में एंट्री कर रही है। बाजार में इस कार को लेकर काफी उत्सुकता भी दिखाई दे रही है। मारुति की यह कार भारत में कंपनी की पहली क्रॉसओवर होगी। यह कार SX4 पर आधारित है। S-Cross का केबिन स्विफ्ट की तरह ही होगा। हां ऐसा माना जा रहा है कि इसका डैशबोर्ड ड्यूल-टोन होगा। 

बात अगर इंजन की जाए, तो यूरोप में बिकने वाली एस-क्रॉस में 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन होता है। हालांकि भारतीय अवतार में 1.3 लीटर का 92 बीएचपी पावर का मल्टीजेट इंजन हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन का विकल्प भी हो सकता है। 

maruti suzuki S cross engine  , maruti suzuki s cross car 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top