8 कोर प्रोसेसर वाले मोबाइल चिप के बाद ताइवान की कंपनी मीडियाटेक ने 10 कोर प्रोसेसर वाले चिप की घोषणा की। कंपनी ने मंगलवार को डेका कोर Helios X20 प्रोसेसर को पेश किया। यह 10 कोर वाला प्रोसेसर पावर और परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर होगा। यह स्मार्टफोन की स्पाड को बढ़ाएगा और बैटरी लाइफ भी बढ़ाएगा। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि, Helios X20 को 3 क्ल्स्टर्स में बनाया गया है। 1 डुअल कोर और 2 क्वाड कोर प्रोसेसर को मिलाकर इस 10 कोर प्रोसेसर वाले चिप को बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें 2 ARM Cortex-A72 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी स्पीड 2.5 GHz है।
इस चिप को बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक का दावा है कि ट्रेडिश्नल चिप के मुकाबले ये काफी ज्यादा पावरफुल है और इसकी मदद से 30 प्रतिशत तक बैटरी बचाई जा सकेगी साथ ही बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी। साथ ही फोन का सॉफ्टवेयर भी स्मूथली काम करेगा।
Helios X20 processor chip , how to save your smartphone battery ,