नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ब्रैंड के तहत कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए नया हेंडसेट आया है। कंपनी ने इसे माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू355 नाम से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। इंटरनेट सर्फिग करने वालों के लिए भी यह एक शानदार फोन है। इस फोन की कीमत और बिक्री का खुलासा जल्द ही किया जा रहा है।
Micromax Bolt Q355 के खास फीचर
- 4.5 इंच एफडब्लवीजीए टीएफटी डिस्पले स्क्रीन
- 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 512 एमबी रैम
- 4जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
- 5 एमपी मैन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ
- 2 एमपी फ्रंट कैमरा
- 1650 एमएएच की बैटरी
- 3जी, वाय-फाय, माइक्रोयूएसबी, जीपीआरएस तथा ब्लूटुथ
- चैट्ज, आस्कमी, क्लीन मास्टर, न्यूज हंट, पेटीएम, क्विकर और स्नैपडील प्रीलोडेड एप
Micromax Bolt Q355 smartphone , Micromax Bolt Q355 features