लक्झरी लाइफ के लिए कॉलगर्ल बन गई नाबालिग

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 13 साल की नाबालिग लड़की महंगे मोबाइल फोन और गैजेट्स खरीदने के लिए वैश्या बन गई. सालभर इस गैरकानूनी तरीके से पैसे कमाने के बाद उसने खुद इसका खुलासा किया.

दरअसल, लड़की को जब इस बात का आभास हुआ कि वो प्रेग्नेंट है, तब उसने अपनी मां को इस बारे में बताया. हालांकि मां के कई बार समझाने के बाद भी वो ये मानने से इंकार करती रही कि वैश्यावृति कानूनन जुर्म है. थक हारकर उसकी मां ने बच्ची की काउंसलिंग कराने का फैसला किया.

लड़की मूल रूप से आणंद की रहने वाली है. उसे वहीं के रहने वाले एक दंपति ने बचपन में गोद लिया था और फिर वडोदरा शिफ्ट हो गए. तीन साल पहले पिता के निधन के बाद घर की माली हालत खराब हो गई. फिर उसकी मां को राशन की दुकान चलानी पड़ी. मां सारा दिन दुकान पर होती थी और घर खाली रहता था. इसी का फायदा उठाकर वो घर पर अपने सभी क्लाइंट्स को बुलाती थी.

काउंसलर ने बताया, 'दोस्तों के पास महंगी चीजें देखकर बच्ची को लालच होता था. लेकिन पैसे ना होने के चलते वो उन्हें खरीद नहीं सकती थी.' उन्होंने कहा, 'सारा दिन अकेले रहते-रहते वो गलत संगत में पड़ गई और इस गलत काम में कूद पड़ी.'

मां ने बताया कि पिता की मौत के बाद बच्ची को उसके मामा के घर आणंद भेजा गया था लेकिन उसने धमकी दी कि अगर वो वहां रही तो आत्महत्या कर लेगी. बच्ची के पास से कई महंगी चीजें बरामद की गई हैं.

teenage prostitution case  of gujarat  , teenager prostitute 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top