होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट शिमला में नौकरियां

होटल प्रबंधन खान-पान एवं पोषाहार संस्थान, शिमला विभिन्न 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है जिसमें असिस्टेंट लेक्चरर, स्टोरकीपर, कैशियर और लोअर डिविजन क्लर्क शामिल है. पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मई 2015 तक या उससे पूर्व आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि
 आवेदन की अंतिम तिथि: 22 मई 2015

पदों का विवरण
• असिस्टेंट लेक्चरर: 05 पद
• स्टोरकीपर: 01 पद
• कैशियर: 01 पद
• लोअर डिविजन क्लर्क: 04 पद 

वेतनमान
असिस्टेंट लेक्चरर: 9300-34800+ 4200 (ग्रेड पे)
स्टोरकीपर: 5200-20200+ 2400 (ग्रेड पे)
कैशियर: 5200-20200+ 2400 (ग्रेड पे)
लोअर डिविजन क्लर्क: 5200-20200+ 1900 (ग्रेड पे)

योग्यता मानदंड 
1. असिस्टेंट लेक्चरर: स्नातक, हास्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन या होटल मैनेजमेंट में पीजी डिग्री (60% अंक के साथ)
2. स्टोरकीपर: स्नातक
3. कैशियर: स्नातक
4. लोअर डिविजन क्लर्क: 12वीं पास और टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट
आयु सीमा
पद संख्या 1, 2, 3 के लिए: 30 वर्ष
पद संख्या 4 के लिए: 28 वर्ष

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन संस्थान द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवश्यक दस्तावेज संलग्न करते हुए आवेदन 22 मई 2015 तक या उससे पहले इस पते पर भेजें.

प्रिंसिपल इनचार्ज
आईएचएम, कुफरी, शिमला- 171012

अधिक जानकारी के लिए देखे :-


Hotel Management Catering and Nutrition Institute,  recruitment ,Hotel Management Catering and Nutrition Institute jobs  Government jobs 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top