ओह तो ये पंगा है कपिल और गांगुली के बीच

नई दिल्ली. 1983 में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिलदेव ने टीम इंडिया के भावी कोच की दौड़ में शामिल सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नामों पर भड़क उठे। उन्होंने इन दोनों के खिलाफ काफी गुस्सा उतारा। 

एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि गांगुली और द्रविड़ रिटायर हो चुके हैं। गांगुली के नाम पर चर्चा हो रही है और द्रविड़ भी कोच बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया जाना चाहिए? इस सवाल के बाद कपिल दोनों खिलाड़ियों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले भी जब टीम इंडिया के लिए कोच की तलाश की जा रही थी तो उस वक्त भी कई भारतीय खिलाड़ी तैयार थे, लेकिन इन गांगुली और द्रविड़ ने इसका भारी विरोध किया था। खासकर गांगुली ने तो भारतीय कोच पर सहमति जताने से ही मना कर दिया था।

इस महीने में खत्म हो रहा फ्लेचर का कार्यकाल
गौरतलब है कि इस महीने वर्तमान कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश जारी है। इसमें सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के साथ-साथ रवि शास्त्री और सचिन तेंडुलकर के नामों की भी चर्चा है। कपिल ने इस मुद्दे पर कहा, "15 साल पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर रिटायर हो चुके थे और टीम इंडिया का कोच बनना चाहते थे लेकिन गांगुली ने इसका यह बात कहकर विरोध किया था कि भारतीय कोच से टीम का भला नहीं हो सकता। उनका ध्यान केंद्रित नहीं होता। उनके भारी विरोध के ही कारण विदेशी कोच रखा गया था। मैं उनसे अब यह पूछना चाहता हूं कि आखिर रातोंरात ऐसा क्या हो गया, जिससे उनकी राय बदल गई और वे भारतीय कोच बनने के लिए तैयार हो गए?"

विशेष प्रतिक्रया देने से किया इंकार
कपिल ने इस मुद्दे पर बहुत अधिक प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे इसमें शामिल नहीं हैं, इसलिए इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल सकते। इससे पहले आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मेंटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें यह ऑफर मिलेगा तो इसे वे जरूर स्वीकार करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से हुई सौरव गांगुली की मुलाकात के बाद उनके नाम की भी चर्चा जोरों पर है। हालांकि गांगुली ने इसबात से इन्कार किया है, लेकिन सूत्रों  के अनुसार उनके नाम पर भी चर्चा जारी है। 

वसीम अकरम नहीं चाहते भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के बॉलिंग कोच वसीम अकरम टीम इंडिया का कोच नहीं बनना चाहते। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "इस उम्र में मैं अब फुल टाइम जॉब नहीं कर सकता। इस वक्त मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताना है, लेकिन टीम इंडिया का कोच बनने के बाद मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। टीम इंडिया पूरे साल दुनिया का चक्कर लगाती है। ऐसे में मुझे अपने परिवार से दूर रहना पड़ेगा, जो अब मैं नहीं कर सकता।" उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर कोई युवा उनसे कुछ सीखना चाहता है तो वे उसे जरूर सिखाएंगे।

kapil dev reacts on  the coach of indian cricket team , who is the next coach of indian cricket team
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top