गूगल मैप बतायेगा रेल के शेड्यूल

गूगल ने अपनी नई सेवा शुरू की है, जिसके चलते अब यूजर्स को भारतीय रेल के शेड्यूल से जुड़ी जानकारी मिल पाएगी। दरअसल, भारतीय रेल का शेड्यूल अब गूगल मैप्स के गूगल ट्रांजिट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा 8 भारतीय शहरों के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की लेटेस्ट सूचना इस ऐप पर उपलब्ध होगी। गूगल मैप्स के फीचर गूगल ट्रांजिट से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की योजना बनाने में मदद मिलती है।

गूगल की तरफ से ये बयान में कहा गया कि इससे 12,000 रेलगाड़ियों और अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली और पुणे के बस एवं मेट्रो रूट की जानकारी भी मिलेगी। गूगल मैप्स के निदेशक (कार्यक्रम प्रबंधन) सुरेन रहेला ने कहा "गूगल ट्रांजिट, गूगल मैप्स को और व्यापक बनाने का अंग है और यह दुनियाभर के करोड़ों लोगों के लिए सही और उपयोगी सूचना मुहैया कराता है जो बस, ट्रेन या मेट्रो के अलावा ट्राम से सफर करते हैं।"

साथ ही, उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि भारतीय रेलवे की अखिल भारतीय समय सारणी और भारत के 8 शहरों की सूचना गूगल ट्रांजिट पर होने से आपकी अगली यात्रा सरल हो जाएगी।" गूगल मैप्स पर न्यूयॉर्क, लंदन, टोक्यो और सिडनी समेत 2,800 शहरों में 10 लाख से ज्यादा डेस्टिनेशन का ट्रांसपोर्ट शेड्यूल भी उपलब्ध है।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स गूगल ट्रांजिट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं। ठीक ऐसे ही, एप्पल यूजर्स iOS स्टोर से इस ऐप को इन्स्टॉल कर सकते हैं। साथ ही, इस ऐप को इस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डेस्कटॉप पर भी इन्स्टॉल किया जा सकता है। इससे पहले दो शहरों के बीच की दूरी को गूगल की ट्रांजिट सर्विस के जरिए देखा जा सकता था। इसके लिए http://www.google.com/intl/en/landing/transit/#mdy पर जाकर दो शहरों के नाम डालने पड़ते थे और वो इनके बीच की दूरी और ट्रेन से लगने वाला टाइम बता देता है।


google map transit app, google map transit app works in android

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top