मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रितिक रौशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "मोहनजोदड़ो" को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म में रितिक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं।
रितिक को लेकर खबरें हैं कि फिल्म की कोस्टार पूजा हेगडे संग वह काफी समय बिता रहे हैं। फिल्म "बैंग बैंग" से सिनेमाघरों में धूम मचाने वाले रितिक को एक्ट्रेस पूजा संग काफी इवेंट में साथ देखा गया है साथ उनकी सेल्फी भी सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर रितिक ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन खबरों की माने तो फिल्म के सेट पर भी पूजा और रितिक को काफी क्लोज हसते मुस्कुराते हुए देखा गया है।
खैर यह अभी तक साफ नहीं है कि साल 2014 में सुजैन से तलाक होने के बाद रितिक किन्हे डेट कर रहे है। हाल ही रितिक के पिता राकेश रौशन ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि रितिक-सुजैन तलाक के बाद भी एक दूसरे से क्लोज हैं।
गौैरतलब है कि रितिक की आने वाली फिल्म "मोहन जोदड़ो" में एआर रहमान ने संगीत दिया है। फिल्म 12 अगस्त 2016 को रिलीज होगी।
Rumor of hritik roshan , hritik date with pooja hegde