फुटवेयर आपके ड्रेसेस के अकॉर्डिंग होने चाहिए क्योंकि आपके फुटवेअर ही आपके लुक और स्टाइल्स के लिए एक इम्पोर्टेन्ट सेगमेंट होता है । ये कहावत सही है की ' जूतो से आपकी पहचान होती है ' तो फुटवेअर ऎसा होना चाहिए जो आपकी ड्रेस और स्टाइल पर सूट करे। गौर कीजिए इन टिप्स पर, ताकि आपके अंदाज पर सब मर मिटें।
जिन्हें फ्लैट फुट और घुटनों में दर्द रहता हो, उन्हें थोडी हील अवश्य पहननी चाहिए। इससे पेर अगले हिस्से का तनाव कम हो जाता है।
अगर आप वर्किग वुमन हैं, तो ऑफिस की फ्लोरिंग के हिसाब से ही फुटवेअर खरीदें।
जूते या चप्पल खरीदते समय यह सोच लें कि आपके पास अलग-अलग मौकों पर पहनने के लिए अलग फुटवेअर हों। महिलाएं अकसर एक ही तरह के कई फुटवेअर खरीद कर पछताती हैं।
सैन्डल्स पहनने का शौक है और पैर लम्बे दिखाना चाहती हैं, तो बहुत चौडे स्ट्रैप्स ना पहनें। स्ट्रैप न्यूट्रल या आपकी स्किन के कलर के हों, तो बेहतर होगा।