मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के मेंटर और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम का बचाव करते हुए गुरूवार को कहा कि आईपीएल में अब तक मात्र एक मैच को छोड़कर राजस्थान ने बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया है। द्रविड़ ने यहां लड़कियों के विकास के लिए अपनी टीम राजस्थान द्वारा समर्थित कार्यक्रम "बैट फार गर्ल चाइल्ड" के दौरान कहा, हमारी टीम खराब क्रिकेट नहीं खेल रही है बल्कि रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू के खिलाफ एकमात्र मैच को छोड़कर बाकी
सभी मुकाबले अच्छे रहे हैं।
पूर्व कप्तान ने कहा, हमने लगातार पांच मैच जीतकर लीग में अच्छी शुरूआत की थी। लेकिन फिर दो मैच बारिश में धुल गए और हमने दो मुकाबले हारे। यदि देखें तो मात्र बेंगलूरू के खिलाफ एक मैच को छोड़कर शेष टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। हमने कुछ मैच बहुत ही करीबी अंतर से गंवाए हैं।
इसलिए हम कहीं से भी खराब क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं
राजस्थान अभी अंकतालिका में चौथे नंबर पर है और उसके 14 अंक है और उसे 16 मई को कोलकाता के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है जिसमें टीम के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। राजस्थान के मेंटर ने साथ ही मौजूदा सत्र में बेंगलूरू के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, एबी शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि यदि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में भी होता तो भी ऎसा प्रदर्शन नहीं कर पाता। मुझे लगता है कि चेन्नई में ब्रैंडन मैकुलम और बेंगलूरू में एबी सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं और युवाओं को उनसे काफी प्रेरणा मिलेगी।
बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए जाने के सवाल परे द्रविड़ ने प्रति ओवर दो बाउंसरों का समर्थन करते हुए कहा, यदि मौजूदा समय में गेंदबाज ओवर की पहली गेंद पर बाउंसर डालता है तो बल्लेबाज उस पर आक्रमण कर सकता है क्योंकि उसे पता होता है कि इस ओवर में और कोई बाउंसर नहीं आएगा। मुझे लगता है कि ट्वंटी 20 में भी प्रति ओवर दो बाउंसर की अनुमति होनी चाहिए। इसके अलावा बाउंड्री लाइन भी आगे होनी चाहिए।
उन्होंने भारतीय टीम के कोच के सवाल पर कहा, मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि भारत का कोच भारतीय हो या विदेशी। दुनिया अब पेशेवर हो गई है। भारतीय विदेशों में जाकर काम कर रहे हैं और वे भी भारत आकर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जो भी इस काम के लिए अच्छा हो उसके यह भूमिका सौंपी जानी चाहिए।
who is the new coach of indian cricket team , Coach of Indian cricket team