अमिताभ बच्चन बोले: बाल की खाल उधेड़ डालता है मीडिया

मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मीडिया को लेकर ट्वीटर और फेसबुक समेत अपने ब्लॉग पर लिखा। एक टीवी इंटरव्यू के बाद उन्होंने लिखा कि मीडिया का सामना करना आसान काम नहीं है। उन्होंने लिखा कि जब आप एक जर्नलिस्ट का सामना करते हैं तो आप कभी विनर नहीं बन सकते हैं।

हाल ही में बिग बी ने एक टीवी जर्नलिस्ट को इंटरव्यू दिया। इस बारे में उन्होंने लिखा कि एक पूरा दिन जर्नलिस्ट के साथ बीता। दिलचस्प बातें हुई, लेकिन सवालों की मार ने मुझे पल्प बना दिया। मीडिया हमेशा जीतता है, जर्नलिस्ट हमेशा जीतते हैं। हम केवल पिस कर रह जाते है, हार जाते है और अपनी सीट से चिपके रहते हैं। हम ये उम्मीद करते हैं कि ये जल्दी से खत्म हो जाए, ताकि हम ताजा हवा में फिर से सांस ले सके।

गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म "पीकू" ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रूपए का बिजनेस कि या। इस फिल्म में वे दीपिका पादुकोण के पिता के किरदार में नजर आए थे। अब वे फरहान अख्तर के साथ फिल्म "वजीर" में दिखेंगे।

amitabh bachchan talks with journalist , facing media is not easy for big b 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top