कोलंबो: श्रीलंकाई क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने उन तीन अधिकारियों को बर्खास्त करने का एलान किया है, जिन पर देश की राष्ट्रीय महिला टीम के खिलाड़ियों से सिलेक्शन के बदले सेक्स की डिमांड करने का आरोप लगा था।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुताबिक, आंतरिक जांच में इनमें से दो अधिकारियों पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप सही पाए गए। एक अधिकारी को गलत बर्ताव का दोषी पाया गया। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तीनों के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी के साथ शारीरिक निकटता होने के सबूत नहीं मिले। वहीं, श्रीलंकाई खेल मंत्रालय का कहना है कि इन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी चलेगा। बता दें कि श्रीलंकाई कानून के तहत, सेक्शुअल हैरेसमेंट का दोषी पाए जाने पर पांच साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान है। बोर्ड ने कहा कि उसकी खुद की रिपोर्ट और अलग से कराई गई जांच, दोनों में यह पता चला है कि महिला क्रिकेट टीम में असंतोष के हालात हैं। इसकी वजह है कि वहां सिफारिश और पक्षपात का बोलबाला है।
national women cricket players harassment case ,sports news