क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा इन दिनों अफवाहों के कारण चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वह बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। अपनी पहली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ दिख सकती हैं। वहीं, अब खुद पापा सचिन ने इन खबरों को बेसलेस बताते हुए नाराजगी व्यक्त की है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सारा के बॉलीवुड में आने की खबरों का खंडन किया। वैसे सेलिब्रिटीज के बच्चों के करियर को लेकर इस तरह की बातें उठती रहती हैं। इससे पहले बेटे अर्जुन के क्रिकेट में आने को लेकर भी सचिन सफाई दे चुके हैं।
ग्लैमर : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से होती है तुलना
सारा तेंडुलकर इस समय सबसे ज्यादा चर्चित सेलिब्रिटी किड हैं। अक्सर उनकी तुलना श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से होती है। गौरतलब है कि सारा अभी 17 साल की हैं। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी भी इतनी ही बड़ी हैं। जाह्नवी अक्सर ग्लैमरस लुक में नजर आती रहती हैं और खबर है कि जल्द ही बॉलीवुड ज्वाइन करने वाली हैं। वहीं, एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी 19 साल की उम्र में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसलिए जब भी सारा किसी पार्टी या पब्लिक इवेंट में नजर आती हैं उनके ग्लैमर को देखते हुए बॉलीवुड में आने की खबरें सामने आने लगती हैं। हालांकि, इससे पहले भी उन्हें कई ऑफर मिल चुके हैं।
प्रेरणा : सचिन अक्सर करते हैं तारीफ, बताते हैं खुद की प्रेरणा
वैसे तो क्रिकेट वर्ल्ड में सचिन की हर मोर्चे पर मिसाल दी जाती है, लेकिन तेंडुलकर की जिंदगी में उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनकी बेटी हैं। नन्ही सी उम्र से सारा अपने पिता को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करती रही हैं। खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचने वाली सारा ने ही सचिन को चैरिटी में दान देने की सीख दी थी। इस बात का खुलासा खुद सचिन ने एक इंटरव्यू में किया था। वह अक्सर इवेंट्स में बेटी की तारीफ करने से नहीं चूकते हैं। वह सारा को खुद के लिए प्रेरणा बताते हैं।
इवेंट्स : स्क्रीनिंग और पार्टीज में आती हैं नजर
2011 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘डेल्ही बेली’ की स्क्रीनिंग में सारा मां अंजली तेंडुलकर के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आमिर खान ने खासतौर पर सारा को इनवाइट किया था। गौरतलब है कि ये आमिर खान की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म थी। इसके अलावा सचिन और मुकेश अंबानी परिवार की दोस्ती किसी से छुपी नहीं हैं। सारा अंबानी परिवार की पार्टीज में अक्सर नजर आती रहती हैं। आखिरी बार सारा पापा सचिन के साथ उनकी ऑटोबायोग्राफी के लॉन्चिंग इवेंट में दिखी थीं। इससे पहले वो सचिन के क्रिकेट से रिटायरमेंट पर हुई फेयरवेल और 2010 में आईपीएल जीतने के बाद भी मैदान पर नजर आई थीं।