गैंगस्टर ने कोर्टकेंपस में लिया मॉडल्स का आॅडिशन

मुंबई। देश के जेलों में कैदियों तक सुख-सुविधा के सामान मिलने के वाकये सामने आते रहते हैं, लेकिन क्या आप भरोसा कर पाएंगे कि एक खूंखार गैंगस्टर ने कोर्ट में मॉडलों का ऑडिशन ले लिया। यह हैरतअंगेज वाकया हुआ है मुंबई कोर्ट में, जहां 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में जेल में बंद गैंगस्टर मुस्तफा डोसा ने इस घटना को अंजाम दिया।

जी हां, यह पूरी तरह सच है कि दाऊद इब्राहिम का करीबी मुस्तफा डोसा ने इस महीने की शुरुआत में मुंबई कोर्ट में ही कई मॉडलों का ऑडिशन ले लिया। मुस्तफा ने यह ऑडिशन दुबई की एक आभूषण दुकान के लिए मॉडलों के चयन के लिए लिया था। सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर ने कोर्ट में ऑडिशन के जरिए तीन मॉडलों का चुनाव किया और उन्हें साइनिंग अमाउंट दे दिया। इतना ही नहीं, बाद में डोसा के एक साथी ने उन मॉडलों में एक से रुपये और मोबाइल फोन लूट भी लिया। यही वजह है कि पूरे मामले से पर्दा भी उठ सका।

पुलिस ने बताया कि डोसा के एक साथी ने अपने साथियों को पुलिस का ड्रेस पहनाया और मॉडल से उसे मोबाइल फोन ले लिये और उसे कहा कि वह अपना मोबाइल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट से वापस ले ले। इसी सिलसिले में पूरे मामले से पर्दा उठ गया और तीन लोग गिरफ्तार भी हो गए। मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख ने कहा कि कोर्ट हियरिंग के बाद मुस्तफा कोर्ट में ही मॉडलों का ऑडिशन ले रहा था, इस बात से यह साबित होता है कि वह कितनी आसानी से इतने गंभीर अपराध को अंजाम देकर बच गया।

वहीं, न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर और पूर्व आईजी सुधाकर सुराडकर ने कहा, 'पुलिस को मुस्तफा जैसे खूंखार अपराधियों को एस्कॉर्ट करते वक्त किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहिए। मॉडल की ऑडिशनिंग हुई, इससे स्पष्ट है कि उस तक पहुंचना कितना आसान है और यह समाज के लिए बहुत खतरनाक है। क्योंकि कोई उसे जान से मारने की कोशिश कर सकता है या वह खुद ही जेल से भागने का प्रयास कर सकता है।' बहरहाल, मुस्तफा डोसा कई मामलों में साल 2003 से ही जेल में है। साल 2010 में उसने ऑर्थर जेल रोड में गैंगस्टर अबू सलेम पर चम्मच से हमला बोल दिया था।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top