ऐसे जीते गर्लफ्रेंड का दिल

खूबसूरत हसीनाओं के दिल में कैसे जगह बनाएं, रिश्ता लंबे समय तक कैसे कायम रहे। प्यार का इजाहर कैसे करें और प्यार में रिजेक्ट हो गए हैं, तो खुद को कैसे संभालें। यह सब जानना है तो यहां कुछ ऎसे कारगार मंत्र है तो आपकी मदद कर सकते हैं। कैसे तो आइये जानते हैं- 

करें लव का स्विच ऑन लडकियों को लडकों की कुछ खास बातें काफी इंप्रेस करती हैं, जैसे लडका अच्छा श्रोता हो, जो अपनी गर्लफ्रेंड का एहमियत देते हुए सारी बातें सुनने का धैर्य रखता हो। वह समय-समय पर सॉरी और थैंक्यू शब्द का इस्तेमाल करना जानता हो। 

लडकियों को हमेशा ऎसे लडके पसंद आते हैं, जो अपना निर्णय ले सकें और उसपर कायम रहें। अगर वो आपसे पूछे कि आज हमें कहां चलना चाहिए, तो अनमना-सा जवाब न दें कि आपको नहींपता । आपका यह व्यवहार यह दर्शाता है कि आप में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है और लडकियों कोऎसे पुरूष कभी पसंद नहीं आते हैं।

आमतौर पर यह देखा जाता है कि पुरूष प्यार में ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं। ऎसा करने से बचें। ऎसा न हो कि आप अपनी भावुकता में अपने दिल की बात कह ही न सकें। कोई और उसकी जिंदगी में आ जाए। इसलिए जो भी मन की बात हो उसे स्पष्ट रूप से कहें। आप क्या चाहते हैं, आपको अपने साथी से क्या उम्मीदें हैं सारी बातें दिल खोलकर करें। हो सकता है वह बहुत खुश होगी या फिर नाराज। 

यह संभव नहीं कि इंसान हमेशा खुश रहे, लेकिन हमेशा अवसाद से घिरे न रहें। कोई भी लडकी यह नहीं चाहेगी कि उसका साथी हमेशा परेशान और थका-हारा सा रहे। वह चाहती है कि उसका पुरूष साथी अपने लक्ष्य के प्रति सजग और आत्मविश्वासी हो। 

दोस्ती कभी खलल ना डालें-अगर आपको कोई लडकी पसंद है और आप उसे दोस्त नहीं गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो अपनी दोस्ती में खलल न डालें। पहले दोस्ती की ही पहल करें। इसे रिश्ते में आप खुद को ज्यादा सहज महसूस कर पाएंगे। 

relationship , how to attract a girls heart 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top