अड़ गया मालिक, बोला फीस भरी है, परीक्षा भी देगी भूरी गाय

जम्‍मू-कश्‍मीर के अधिकारियों ने अगले सप्ताह यहां होने वाली पेशेवर प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए एक गाय के नाम पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया . एक विचित्र घटनाक्रम के तहत बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एक्जामिनेशंस (बीओपीईई) ने पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए काचिर गाव (भूरी गाय) के नाम पर प्रवेश पत्र जारी किया है, जो गूरा दंड (लाल सांड़) की बेटी है.

एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद मालिक का कहना है कि वह पेशेवर प्रवेश परीक्षा में गाय को परीक्षा जरूर दिलाएगा. गाय का मालिक अब्दुल राशिद भट्ट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आप आमंत्रित हैं, मेरी गाय को परीक्षा के लिए ले जाना मेरा कानूनी अधिकार है. मैंने फीस भरी है, इसलिए गाय को वहां ले जाना मेरा अधिकार है.

भट्ट ने कहा, मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना या किसी का मजाक बनाना नहीं था. मैंने यह फॉर्म सिर्फ व्यवस्था को परखने के लिए भरा. जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन की ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था की खामियों को उजागर करने के प्रयास के तहत भट्ट अपनी गाय के लिए प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र हासिल करने में सफल रहे थे. यह प्रवेश परीक्षा पॉलीटेक्नीक कॉलेज के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए है.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top