शादी होते ही फार्म में आ गया ये टेनिस स्टार | Sports News

मैड्रिड. ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने मैड्रिड ओपन का खिताब जीतने के बाद वाइफ किम सियर्स को खुद के लिए गुडलक और शादी को लॉटरी करार दिया है। उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में खुश हैं तो इसका असर कोर्ट में आपके प्रदर्शन पर भी पड़ता है।" दो बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन मरे ने जीत के बाद कैमरे पर लिखा, "शादी सच में कारगर होती प्रतीत हो रही है।"


इसलिए कहा लॉटरी
मैड्रिड ओपन के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को हराकर खिताब पर कब्जा जमाने वाले ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे शादी के बाद से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मरे पिछले महीने किम सियर्स के साथ परिणय-सूत्र में बंधे थे और उसके बाद से लगातार नौ मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इन लगातार 9 जीत को लॉटरी बताया है। मरे लाल बजरी पर लगातार दो खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने पहली बार मेड्रिड ओपन पर कब्जा जमाया। नडाल के खिलाफ 6-3, 6-2 से शानदार जीत दर्ज करने वाले मरे पूरे मैच में शानदार लय में दिखे।

Andy Murray tennis star , andy murray facts after marriage , andy murray statement 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top