मुंबई. पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी होस्ट पूजा बेदी 45 साल की हो गई हैं। 11 मई 1970 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। पूजा फेमस टीवी और बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी की बेटी हैं। साल 1991 में फिल्म 'विषकन्या' से पूजा ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'लुटेरे' (1993), और 'आतंक ही आतंक'(1995), जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वे 'नॉट जस्ट पेज-3' (2004, ज़ूम टीवी, बतौर एंकर), 'जस्ट पूजा' (2004 ज़ूम टीवी, बतौर एंकर), 'झलक दिखला जा' (2007, सोनी चैनल, बतौर कंटेस्टेंट), 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' (2008, कलर्स, बतौर कंटेस्टेंट) और 'बिग बॉस-5' (2011-12, कलर्स, बतौर कंटेस्टेंट) जैसे कई टीवी रियलटी/टॉक शोज में नजर आ चुकी हैं।
पति से हो चुका है तलाक
पूजा ने साल 1994 में गुएट्टा इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात 1990 में हुई थी। पूजा और गुएट्टा के दो बच्चे हैं। बेटा उमर इब्राहिम और बेटी आलिया अब्राहम। हालांकि, पूजा अब अपने पति के साथ नहीं रहतीं। 2003 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद वे टीवी एक्टर आकाशदीप सहगल के साथ रिलेशन में रहीं, लेकिन अब उनसे भी उनका ब्रेकअप हो चुका है।
बेटी बना रही है फैशन इंडस्ट्री में पहचान
पूजा बेदी की बेटी आलिया का जन्म 1997 में हुआ था। खबरों की मानें तो वे वर्तमान में फैशन इंडस्ट्री में पहचान बना रही हैं और बड़े पर्दे पर एंट्री करने की तैयारी में हैं। बता दें कि आलिया 2011 में सोनी इंटरनेशनल चैनल के रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं। इस शो में वे बतौर कंटेस्टेंट अपनी मां के साथ दिखाई दी थीं।
puja bedi's daughter , aalia bedi try to enters in bollywood