पिज्जा ने बचाई पूरे परिवार की जान

आप भी हैरान होंगे कि कोई पिज्जा से कैसे अपनी जान बचा सकता है, लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में महिला ने पिज्जा का ऑनलाइन ऑर्डर करके अपनी और अपने तीन बच्चों की जान बचा ली.

यह दिलचस्प मामला सोमवार का है, जब 28 वर्षीय शैरिल ट्रेडवे को उसके पुराने दोस्त इथॉन निकरसन ने तीन बच्चों के साथ घर में चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया था. कमरे में बंद बच्चे भूख से बिलखने लगे तो शैरिल ने बच्चों के लिए खाना बनाने की अपील की. इथॉन ने उसे खाना तो नहीं दिया, लेकिन उसके जीवन का आखिरी पिज्जा मंगा लेने की इजाजत जरूर दे दी और उसो पिज्जा ऑर्डर करने के लिए मोबाइल फोन भी दे दिया.

शैरिल का दिमाग काम करता है और वह पिज्जा कंपनी की ऐप खोलकर ऑनलाइन ऑर्डर करती है, साथ में कमेंट बॉक्स में लिख देती है 'प्लीज हेल्प. गेट 911 टू मी' यानी मेरी मदद करो, मुझ तक 911 को पहुंचाओ. 911 अमेरिका में नेशनल हेल्पलाइन नंबर है. शैरिल ने इतनी चालाकी से कमेंट लिखा कि इथॉन को कुछ समझ नहीं आया.

पिज्जा हट के कर्मचारियों ने महिला का संदेश पुलिस तक पहुंचाया और पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई. पुलिस ने 20 मिनट की बातचीत के बाद इथॉन को सरेंडर करने के लिए राजी किया. पिज्जा हट के रेस्टोरेंट कैंडी हैमिल्टन ने बताया कि उन्हें यहां काम करते हुए 28 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा मामला कभी नहीं देखा.


pizza saves life in Florida , pizza case in Florida 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top