कंगना ने तो मेरा व्यूपाइंट ही बदल दिया: इमरान खान

मुंबई:  बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो इमरान खान का कहना है कि कंगना रनौत के साथ काम कर उनके प्रति नजरिया अब बदल गया है। इमरान खान इन दिनों फिल्म कट्टी बट्टी में कंगना रनौत के साथ काम कर रहे हैं। इमरान का कहना है कि खुद को निखारने के लिए प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना जरूरी है। 

इमरान ने कहा मेरा मानना है कि आप और आपका काम तब ज्यादा सुधरता है, जब आप प्रतिभाशाली और मेहनती लोगों के साथ काम करते हैं। इमरान  ने कहा कि आपको प्रतिभावान और अपने काम में माहिर लोगों के साथ काम करना होगा, क्योंकि यह चीज आप में और ज्यादा मेहनत करने एवं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आत्मविश्वास जगाती है। उन्होंने कहा कंगना कमाल की अदाकारा हैं। अपने किरदार एवं अभिनय पर बहुत मेहनत करती हैं, जिसका मैं अनादर नहीं कर सकता। उनके साथ काम करने के दौरान उनके प्रति मेरा नजरिया बहुत बदला है। 

imraan khan opinion about kangana , B town gossips

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top