अर्धनग्न छात्रा के साथ कमरे में मिले प्रोफेसर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर धर्मपाल पर बुधवार को एक दृष्टिहीन छात्रा ने शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। गुरुवार को छात्र इसका विरोध करते हुए जब प्रोफेसर के घर पहुंचे तो वहां वह एक और छात्रा के साथ अर्धनग्न अवस्था में मिला। इसके बाद छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई की और कपड़े फाड़कर मारते हुए उसे थाने ले आए। छात्रा ने पहले तो प्रोफेसर पर आरोप लगाया, लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक के सामने अपने बयान से पलट गई और छात्रों के ऊपर ही आरोप लगाने लगी।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर धर्मपाल पर बुधवार को एक दृष्टिहीन छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इससे छात्रों में आक्रोश था। गुरुवार को छात्र इसका विरोध करने प्रोफेसर के घर पहुंचे तो वहां वह एक दूसरी छात्रा के साथ मिला। छात्रा अर्धनग्न अवस्था में थी। यह देखते ही छात्रों ने प्रोफेसर की पिटाई शुरू कर दी।

थाने ले गए छात्र
छात्रों ने प्रोफेसर को उसके कर्नलगंज स्थित घर से मारते हुए थाना ले गए। उस दौरान प्रोफेसर तौलिया लपेटे हुए था। उसके साथ छात्रा भी थी। थाने के बाहर तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई। छात्र प्रोफेसर को जेल भेजने की मांग कर रहे थे। कुछ छात्रों ने उसे थाने में भी मारना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने उन्हें ऐसा करने से रोका और वहां से उन्हें भगाया।

पीड़ित छात्रा ने लिखाई शिकायत
पीड़ित छात्रा ने थाने में लिखित रूप में दिया कि धर्मपाल ने उसे अपने घर बुलाया था, लेकिन वह जैसे ही कमरे में गई, वह उसके कपड़ा उतारने की कोशिश करने लगा। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमा दायर किया जाएगा। पीड़ित छात्रा अपना बयान बदलती है, तो इसके बाद नए सि‍रे से कार्रवाई की जाएगी।

नग्न अवस्था में थी छात्रा
लड़के जिस समय प्रोफेसर के घर में घुसे तो छात्रा लगभग नग्न अवस्था में थी। वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के संगीत विभाग में एमए की छात्रा है। शिक्षक के पर इसके पहले भी कई बार चरित्रहीनता का आरोप लग चुका है।

बाद में बयान से पलटी छात्रा
वहीं, बाद में पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने पूरे मामले को उलट दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ छात्रों के कहने पर वह प्रोफेसर धर्मपाल के घर गई थी। इसके बाद छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला संदेहास्पद लग रहा है। महिला पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है। छात्रा और प्रोफेसर की कॉल डिटेल निकाली गई है। जनवरी से अब तक उनके बीच केवल चार बार बात हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के साथ मारपीट की है। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

allahabad university  professor dharampal  case , allahabad university news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top