युवराज की हाफ सेंचुरी पे भारी पड़े मुंबई के चौके

अंबाती रायुडू (49*) और कप्तान रोहित शर्मा (46) की पारियां युवराज सिंह की हाफ सेन्चुरी पर भारी पड़ी। इन दोनों के दम पर मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 152 रन बनाए, जिसमें युवराज ने 44 गेंद में 57 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई ने टारगेट तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 46 जबकि रायुडू ने 49 रन बनाए। इमरान ताहिर की गेंद पर किरोन पोलार्ड ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद मुंबई दस मैचों में दस अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली 10 मैचों में आठ अंक के साथ छठे स्थान पर खिसक गई।

इन फैक्टर्स के कारण हारी दिल्ली की टीम
> भज्जी : कसी बॉलिंग, 11 रन पर झटके दो विकेट
> लसिथ मलिंगा : मयंक और युवी को लौटाया
> रोहित शर्मा : 37 बॉल में बनाए 46 रन
> अंबाती रायुडू : निर्णायक 49 रन
> किरोन पोलार्ड : ऐन मौके पर तूफानी बैटिंग

भज्जी : कसी बॉलिंग, 11 रन पर झटके दो विकेट
दिल्ली का पहला विकेट तो जल्दी गिर गया, लेकिन उसके बाद कप्तान जेपी डुमिनी (28) ने श्रेयस अय्यर (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। अय्यर को इससे पहले 10 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला। अब मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को छठे ओवर में बुलाया। हरभजन ने पहली ही गेंद पर अय्यर को विनय कुमार के हाथों लपकवा दिया और इस बेहतरीन साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद केदार जाधव को 16 रन के स्कोर पर स्टम्प कराया। बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर चार ओवरों में मात्र 11 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले मुंबई इंडियन्स के हरभजन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लसिथ मलिंगा : मयंक और युवी को लौटाया
शानदार फॉर्म में चल रहे लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब कर दी। उन्होंने पहले ओवर की पहली ही बॉल पर मयंक अग्रवाल को विकेट के पीछे पार्थिव के हाथों लपकवा दिया। इसके बाद दिल्ली बुरी तरह दबाव में आ गई। मयंक अग्रवाल इस सत्र के उन चुनिंदा युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी टीम को कई मर्तबा अच्छी शुरुआत दिलाई है। इसके बाद मलिंगा ने एक के बाद एक हवाई शॉट लगा रहे सिक्सर किंग युवराज सिंह को आउट किया। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा : हिटर बैटिंग, 37 बॉल में बनाए 46 रन
153 रन के जवाब में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। जहीर खान ने सिमंस को बिना खाता खोले पगबाधा आउट किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी कुल्टर की बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। अब मुंबई एक बार फिर हार की ट्रैक पर वापसी करते दिख रही थी, लेकिन रोहित शर्मा ने जोरदार बैटिंग शुरू की। उन्होंने 37 बॉल में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। रोहित और रायुडू ने 60 रन की पार्टनरशिप कर मुंबई को संभाल लिया।

अंबाती रायुडू : निर्णायक 49 रन
मुंबई संभलते दिख रही थी कि अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा को 49 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अब सारा दारोमदार अंबाती रायुडू पर आ गया। उन्होंने भी रोहित की रन गति धीमी नहीं होने दी और कमजोर बॉल को सीमारेखा से बाहर पहुंचाना जारी रखा। अंबाती रायुडू और किरोन पोलार्ड ने निर्णायक 4.1 ओवर्स में 53 रन की पार्टनरशिप की।

किरोन पोलार्ड : ऐन मौके पर किया धमाका
किरोन पोलार्ड जब उतरे तो उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद की जा रही थी। उन्होंने 14 बॉल पर 26 रन ठोक डाले। किरोन पोलार्ड ने पहले तो कुछ जमीनी शॉट खेले, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण बॉल सीमारेखा से बाहर नहीं गई तो उन्होंने पुरानी स्टाइल अपनाई और एक के बाद एक तीन छक्के जड़ दिए। 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर छक्का लगाकर मुंबई को बराबरी पर पहुंचाया। फिर एक रन लेकर जीत दिला दी।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top