मुंबई: फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कैटरीना कैफ, मल्लिका शेरावत, नंदिता दास ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर भी कान्स के रेड कारपेट पर नजर आएंगी।
बीते रोज ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रांस के लिए रवाना हुई। ऐश्वर्या अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। एयरपोर्ट पर ऐश, बेटी अराध्या, पिता कृष्णराज राय और मां वृंदा राय के साथ देखी गईं। एयरपोर्ट में अंदर जाने से पहले ऐश ने अपने पिता कृष्णराज का आशीर्वाद लिया। फिर वे मां वृंदा और बेटी अराध्या के साथ एयरपोर्ट में एंटर हुईं।
बता दें, लॉरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली ऐश्वर्या, इस दौरान अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' का फर्स्ट लुक लॉन्च करेंगी।
aishwarya journey to cannes film festival