मुंबई। "पीकू" की सफलता का लुत्फ उठी रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। दीपिका ने बताया, मुझे शादी के बारे में नहीं पता। करियर एक चीज है, लेकिन एक आदमी के साथ अपनी पूरी जिंदगी, विचार और सोच मिलाना व उससे तालमेल बिठाना दूसरी चीज है।
मुझे नहीं लगता कि मैं शादी के लिए तैयार हूं।
29 वर्षीया दीपिका ने कहा, मैं जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहती। यह बेहद पवित्र रिश्ता है और मैं इसे लेकर जल्दबाजी में नहीं करना चाहती। वह आगे संजय लीला भंसाली निर्देशित "बाजीराव मस्तानी" में नजर आएंगी, जिसमें उनके प्रेमी रणवीर सिंह भी हैं। यह उनकी साथ में दूसरी फिल्म होगी। दोनों इससे पहले "गोलियों की रासलीला : राम-लीला" (2013) में साथ काम कर चुके हैं।
deepika padukone not ready for marriage, deepika not ready to settle down