मामला दक्षिण अफ्रीका के क्वाजाखेले टाउनशिप का है यहां गाड़ी में सवार तीन औरतों ने रास्ता पूछने के बहाने एक आदमी को कार में बिठाया और उसका बलात्कार करके गाड़ी से फैंक कर फरार हो गई। खास बात ये रही कि आरोपी महिलाएं रेप के बाद पीड़ित पुरुष के स्पर्म भी बोतल में भरकर ले गई। पीड़ित पुरुष को अस्पताल में भरती कराया गया है और औरतों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक घटना रात 8 बजे के आस पास हुई। 33 वर्षीय पीड़ित पोर्ट एलीजाबेथ इलाके में सड़क पर जा रहा था, तभी एक काली बीएमडब्ल्यू कार उसके पास आ कर रुकी। कार में सवार औरतों ने उससे रास्ता पूछा। वो रास्ता बता ही रहा था कि कार सवार एक महिला ने बंदूक की नोक पर उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया।
विरोध के बावजूद महिलाएं उसे क्वाजाखेले टाउनशिप से 500 किमी आगे ले गई और कार के भीतर ही जबरदस्ती उसे कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद औरतों ने बारी बारी से पीड़ित के साथ बलात्कार किया। पीड़ित ने कहा कि नशीला पदार्थ पिलाए जाने की वजह से वो विरोध करने की हालत में नहीं रहा और औरतों ने उसके स्पर्म तक बोतल में डाल लिए। आगे जाकर महिलाएं उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गई।
कहीं ये स्पर्म चुराने वाला गैंग तो नहीं
पीड़ित ने बताया कि जिस तरह महिलाओं ने उसके बलात्कार के बाद उसके स्पर्म को प्लास्टिक बैग में भर कर एक कूल बॉक्स में रखा और उसे फैंक कर चली गई उससे संकेत मिलता है कि ये स्पर्म लूटने वाला महिला गैंग था। ये गैंग दक्षिण अफ्रीका में काफी चर्चित है। पुलिस का भी कहना है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब उन्हें महिलाओं द्वारा पुरुषों का रेप कर, जबरदस्ती कुछ पिला कर स्पर्म लेने की खबर मिली हो।
गौटेंग में भी महिलाएं इसी तरह पुरुषों को जबरन कुछ पिला कर उनका बलात्कार करती हैं और उनके स्पर्म चुरा लेती हैं, लेकिन अभी तक इन मामलों में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
कंस्टेबल मंसेडी मबॉन्बो ने कहा,” पीड़ित अपने साथ हुए इस दुष्कर्म के दौरान होश में ही था और अब वह काफी सदमे में है।” पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ करने के बाद बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित के कहने पर आरोपी महिलाओं के स्केच बनाए जा रहे हैं ताकि उनकी पहचान का अभियान चलाया जा सके।