मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान और सलमान खान की दूरियों की खबरें भले ही कितनी हो, लेकिन हाल ही कुछ ऎसा हुआ जिसे जानकर आपको भी लगेगा की शाहरूख और सलमान के बीच दूरियां नहीं बल्कि प्यार है। सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म "बजरंगी भाईजान" का फस्ट लुक जारी हो गया है। और इसे किसी और ने नहीं बल्कि खुद शाहरूख खान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर जारी किया है।
करीना कपूर और सलमान खान स्टारर इस फिल्म की शूटिंग हाल ही कश्मीर में पूरी हुई है। जिसके बाद मंगलवार को शाहरूख ने इसका फस्ट लुक जारी किया है। शाहरूख ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा है "मुझे लगता है बडे हिरो होने से बड़ा है भाई होना..बजरंगी भाईजान आ रहे है 2015 के ईद में ..आपको फस्ट लुक कैसा लगा।"
shahrukh promote bajrangi bhaijaan , upcoming movie bajrangi bhaijaan