अबराम को लेकर इतने भावुक क्यों है किंगखान

अपने बेटे अबराम को लेकर शाहरुख कुछ ज्यादा ही भावुक हैं। वजह शायद यह है कि वे मानते हैं कि वो दिखने में बहुत कुछ उनके जैसा ही है। इसी के मद्देनजर जो बात आज हुई वो बेहद मजेदार है।

शाहरुख ने अपनी बहन लालारुख के बड़ी मजेदार बात टि्वटर पर शेअर की है। शुक्रवार दोपहर को शाहरुख खान ने अपने बचपन की एक तस्वीर को बेटे अबराम के साथ रखकर टि्वटर पर पोस्ट किया। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा 'बहनें बड़ी प्यार होती हैं। मैंने अपनी बहन से पूछा कि क्या उन्हें याद है कि मैं बिलकुल छोटे अबराम जैसा दिखता था। तो उनका जवाब था 'नहीं!!! तुम बहुत हैंडसम थे।'

सुपरस्टार की बहद उनके साथ ही मुंबई में 'मन्न्त' में रहती हैं। माता-पिता की मौत के बाद ही से उनका पूरा ख्याल 'किंग खान' रखते हैं।

शाहरुख खान इन दिनों फरहान अख्तर के प्रोडक्शन के साथ बन रही उनकी कंपनी 'रेड चिलीज' की फिल्म 'रईस' के शूट में व्यस्त हैं। मनीष शर्मा की फिल्म 'फैन' का काम भी वे पूरा करने में लगे हैं।



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top