श्यामक डावर पर लड़कों ने लगाया यौनशोषण का आरोप

कनाडा। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर मुश्किल में फंस गए हैं। 53 साल के दावर पर उनके दो पूर्व स्टेंड्स ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। कनाडा के उत्तरी वैंकुवर के रहने वाले पर्सी श्राफ और जिम्मी मिस्त्री नाम के दो स्टूडेंट्स ने ब्रिटिश कोलंबिया के सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में डावर के खिलाफ यह आरोप लगाया है। हालांकि, श्यामक ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। दावर ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, 'मैं चुप नहीं रहूंगा और कोर्ट में अपना बचाव करूंगा।'

साथ नहाने को किया मजबूर
मिस्त्री ने अपनी याचिका में डावर द्वारा कथित रूप से की जाने वाली आपत्तिजनक हरकतों का ब्‍योरा दिया है। इसमें कहा गया है कि डावर बिना कपड़ों के बेड पर लेट जाते थे और दूसरे शख्स (इसमें मिस्त्री भी शामिल हैं) से आपत्तिजनक हरकतें करवाते थे। श्राफ ने अपनी याचिका में शिकायत की है कि दावर उसे अक्सर किस करते थे और छूते थे। श्राफ की याचिका के मुताबिक डावर ने उनसे एक बार कहा था, 'मैं तुम्हारे राज़ जानता हूं। श्राफ ने दावा किया है कि एक बार डावर ने उन्हें अपने साथ नहाने के लिए मजबूर किया और कई आपत्तिजनक इशारे भी किए।'

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम कर चुके हैं दावर 
डावर बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा मिशन इंपॉसिबल 4 समेत कई हॉलीवुड फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम कर चुके हैं। वे ब्रायन एडम्स, ओपरा विन्फ्रे, टॉम क्रूज, रिचर्ड गियर, विल स्मिथ और स्टीव वॉन्डर के साथ काम कर चुके हैं।


दिल तो पागल है के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके श्यामक ने कहा कि इन आरोपों के बाद भी वह अपना टीचिंग का काम जारी रखेंगे. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी कोरियोग्राफी का लोहा मनवाने वाले श्यामक ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है और उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा.


Shiamak Davar controversies , Shiamak Davar sued for sexual abuse 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top