सिंगर जेनिफर लोपेज ने आखिरकर अपनी रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि वे 'सिंगल' जैसी ही हैं।
हाल ही में एलेन डिजेनरस के साथ नजर आने के मुद्दे पर लोपेज ने कहा 'हां, मैं वैसी नहीं हूं बल्कि वो हूं जो मैं हूं। कभी-कभार ऐसा होता है कि आपका जीवन ऐसे मोड़ पर आ जाता है कि आप खुद ही नहीं समझ पाते कि हो क्या रहा है। आप खुद ही किसी भी बात को लेकर निश्चित नहीं होते हैं। मैं भी इसी दौर से गुजर रही हूं।'
45 वर्षीय सिंगर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी तभी से यह चर्चा चल पड़ी थी कि पिछले समर में खत्म हुई रिलेशनशिप एक बार फिर से शुरू हो गई है।
वे कहती हैं 'मैं एक समझदार महिला हूं। अगर ऐसा होगा तो मैं बताऊंगी।'
jennifer lopez statement , jennifer lopez says ' i am still single '