प्यार से जीती जंग का मजा ही कुछ अलग होता है। साथी को समझें, थोडा खुद झुकें, थोडा झुकाएं और खूबसूरत पलों को पलाते जाएं...
टिप्स 1-समझें प्यार को
पति-पत्नी के बीच का प्यार खत्म क्यों हो जाता है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि आप वास्तव में प्यार को क्या समझते हैं। प्यार में दर्द, समझौता और त्याग भी होता है। जो प्यार करता है उसे प्यार के हर पहलू से खुद को जोडना होता है। जो जोडे प्यार करते हैं उन्हें कठिन समय में एकदूसरे का साथ देने केलिए प्रयास करते रहना चाहिए। जिंदगी उतारचढाव का नाम है, जिस में खुशी और गम एकसाथ होते हैं, यह रूठनेमानने का नाम भी है।
टिप्स 2-कलर्स में लिपटे
उनको रिझाने के लिए उनके मनपसंद कलर के कपडे पहनें। कुछ ऎसी गलैमर व हॉट डे्रस का चुनाव करें, जिसमें आपके बॉडी के पार्ट उभर कर आएं। आपको सेक्सी डे्रस में देखकर वो अपने को रोक नहीं पाएंगे।
टिप्स 3-किस को ना करें मिस
कहते हैं कि एक प्यारी भरी किस आपके प्यार के दरवाजे खोल देती हैं, इसलिए आप अपने पार्टनर को किस करना कभी ना भूलें।
टिप्स 4-महकाएं सांसों को सांसों से
कहते हैं कि सांस की खुशबू से आप अपने प्यार को पहचान लेते हैं, इसलिए इन सांसों की महक को बनाए रखें।
टिप्स 5-कमरे को फूलों से सजाएं
बेडरूम को फूलों से कुछ इस तरह से सजाएं कि बेड नजर ना आए बल्कि फूल ही नजर आए और उन फूलों की खुशबुओं में डूबे रहें तो बस आप दोनों।
टिप्स 6-जादू खुशबू का
प्रेम में उत्साह बनाए रखने के लिए परफ्यूम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए अपनी बॉडी में कुछ ऎसे परफ्यूम व डिया डालें, जिससे खुशबू में वो डूबते चले जाएं और शरारत करनेकी कोई कसर ना छोडें।
टिप्स 7-शब्दों में हो मिठास
जीवनसाथी से बात करते समय बोलने के ढंग तथा शब्दों के चयन में खुलापन लाएं ताकि वो आपके इशारों को समझ सकें और आपकी आवाज की कशिश के साथ वो आपके पास खिंचे चले आएं।
how to attract your partner , 7 easy steps to attract your partner