न्यूयॉर्क: फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही खेल खेलने का लुत्फ उठाया जा सकेगा। फेसबुक ने मैसेंजर पर खेल खेलने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डेवलपर्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है।
पत्रिका द वर्ज का कहना है कि हालांकि खेलों के लिए यह योजना अभी शुरुआती स्तरों पर ही है। इस योजना को कारगर बनाने के लिए बड़े फैसले करने होंगे। इस विचार ने लोगों में काफी उत्सुकता पैदा की है।
फेसबुक ने मार्च में मैसेंजर में तीसरे पक्ष के जुड़ने का विकल्प पेश किया था, जिसके बाद लोगों ने चैट में जीआईएफ, स्टीकर और चित्रों का उपयोग शुरू किया।
खबरों के मुताबिक, मैसेंजर पर खेलों की सुविधा उपलब्ध कराने के फैसले को लोगों से जुड़ने और कमाई के नजरिए से भी बेहतर माना जा रहा है।
हालांकि, अभी इस पर विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या ये खेल मैसेंजर के अंदर ही उपलब्ध होंगे या फिर मैसेंजर से जुड़े लिंक के जरिए इसे खेला जाएगा। इस पर अभी फेसबुक को विचार करना है।
Facebook messenger games facility , Facebook messenger info