नई दिल्ली। दो दिन की अंतरिम जमानत पर चल रहे सलमान खान की मुसीबत एक बार फिर बढ़ सकती है। बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि सलमान के मामले को तय करने में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ ज्यादा ही जल्दी दिखाई।
सुप्रीम कोर्ट में वकील अखिलेश चौबे ने याचिका दायर कर कोर्ट से कहा है कि कई केस है जिसकी महीनों तक सुनवाई होती है, लेकिन आखिर सलमान के केस में इतनी जल्दी क्यों दिखाई गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की है।
गौरतलब है कि हिट एंड रन केस में दोषी ठहराए जाने के बाद सलमान खान फिलहाल जेल जाने से बच गए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 2 दिन की अंतरिम राहत देते हुए 8 मई तक जमानत दे दी। लेकिन आजादी के इन चंद घंटों के बाद सलमान फिर से कठघरे में होंगे। मुश्किल ये कि हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सलमान के पास सिर्फ शुक्रवार का ही वक्त बचा है।