एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर चर्चा में है। खबर है कि वे फिल्म में एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। सलमान खान स्टारर यह फिल्म 17 जुलाई को रिलीज होना संभावित है।
फिल्म के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि कर कहा, ' नवाजुद्दीन फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं जो कि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट का है। यह दूसरा मौका होगा जब नवाजुद्दीन और सलमान एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 'किक" में काम कर चुके हैं।'
सूत्र ने बताया, 'फिल्म के मेकर्स इस बात से बेहद उत्साहित हैं। दोनों ही फिल्म में एक बेहतरीन रिलेशन शेयर करते हैं।'
फिल्म की कहानी एक छोटी लड़की की है जो पाकिस्तान से हैं और भारत में खो जाती है। वो किस तरह अपने परिवार और अपने देश से जुड़ती है। इस पूरे मामले में एक 'बजरंगी भाईजान' नाम का व्यक्ति मदद करता है।
नवाजुद्दीन इन दिनों 'रईस" की भी शूटिंग कर रहे हैं जिसमें शाहरूख खान भी काम कर रहे हैं।
nawazuddin siddiqui pakistani journalist , nawazuddin siddiqui in bajrangi bhaijaan