स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, भारत सरकार ने लेडी हेल्थ विजिटर और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से एक महीने के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि: 2 मई 2015
• आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन से एक माह तक
पदों का विवरण पद नाम:
• लेडी स्वास्थ्य विजिटर - 06 पद
• स्टाफ नर्स - 02 पद
वेतनमान:
• लेडी स्वास्थ्य विजिटर - पीबी -1 रुपये 5200 – 20200, जीपी रुपये 2800 अतिरिक्त
स्टाफ नर्स - पीबी -1 रुपये 9300 - 34800 + जीपी रुपये 4600 अतिरिक्त
पात्रता मानदंड: शैक्षिक योग्यता:
• लेडी स्वास्थ्य विजिटर
1. मैट्रिक या समकक्ष के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला/ बहुउद्देशीय कार्यकर्ता महिला/ एएनएम कोर्स का प्रशिक्षण, भारत सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त हो.
2. नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला/ एमपीडब्ल्यू (महिला)/ एएनएम के रूप में किसी भी राज्य में पंजीकरण हो.
• स्टाफ नर्स -
1. मैट्रिक या समकक्ष.
2. अभ्यर्थी ने राज्य नर्सिंग परिषद/ भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का सफल समापन किया हो.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन संस्था द्वारा आयोजित साक्षात्कार / परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से एक महीने तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
Directorate General of Health Services recruitment, sarkari jobs ,government jobs,