Instruction for smartphone user . smartphone user alert news
अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन से ऊब गए हैं और नया मोबाइल खरीदने से पहले उसे बेचना चाहते हैं तो आपके लिए एक चेतावनी है. आपके पुराने फोन से भी आपके यूजर डेटा चोरी हो सकते हैं.
वेबसाइट 'टेकवीकयूरोप डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए ताजा अध्ययन में पाया गया है कि एंड्रॉयड पर चलने वाले पुराने फोन से उसके पुराने मालिक के डेटा हासिल किए जा सकते हैं.
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि स्मार्टफोन को भले ही पूरी तरह डिस्क एनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित किया गया हो,उसके बावजूद ऐसे डेटा हासिल किए जा सकते हैं. एंड्रॉयड पर चलने वाले अधिकांश स्मार्टफोन में यूजर डेटा,जिसमें एक्सेस टोकेन,मैसेज,इमेज और अन्य सामग्री डीलीट करने का विकल्प नहीं होता. तकनीकी विशेषज्ञ भी अबतक इसे लेकर चिंता जताते रहे हैं कि स्मार्टफोन से यूजर डेटा डीलीट करना बेहद कठिन होता है.
Instruction for smartphone user . smartphone user alert news