मनचाहा वर चाहिए, तो ये उपाय आजमाइए

अक्सर हमने यह देखा है कि एस्ट्रोलॉजी के घरेलु उपाय से कई परेशानियों का निवारण होता है। आज हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ ऎसे ही एस्ट्रो टिप्स जिससे आपकी शादी की समस्या का बहुत जल्दी सुलझ जाएगाी और आपको एक अच्छा जीवनसाथी भी मिलेगा-

अगर आपकी शादी में दिक्कत आ रही गुरूवार को पीले और शुक्रवार को सफेद रंग के कपडे पहने। 

16 सोमवार का व्रत करें और शिव पार्वती की पूजा है तो करें। ऎसा करना लडकियों के लिए फायदेमंद होता है।

लाल चुनरी, कांच की चुडियां और सिंदूर को पार्वती जी के मंदिर में चढाएं। 

गाय को रोज घास खिलाएं। यह आपके ग्रहों को शांत करने में लाभदायक होगा। 

हर सोमवार को 1200 ग्राम पीली दाल और 1250एमएल दूध का दान करने से भी जल्द शादी हो जाती है। 

जब शादी के लिए लडका और लडकी को मिलाया जाए तो दोनों का मूंह दक्षिण दिशा में होने से रिश्ता पक्का होने की संभावना बढ जाती है। 


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top