कैसी दीवानगी: एक्सिडेंट के बाद भी खेलता रहा मोबाइल गेम

बीजिंग। अक्‍सर लोग शिकायत करते हैं कि उनके परिवार का कोई सदस्‍य मोबाइल पर ही चिपका रहता है। मगर, दक्षिणी चीन के हुनान प्रांत में एक व्‍यक्‍ित ने मोबाइल की दीवानगी की सारी हद पार कर दी। चांगशा शहर में कार से टक्कर होने पर जमीन में गिरने के बाद भी उस व्‍यक्‍ित ने मोबाइल नहीं छोड़ा और गेम खेलना जारी रखा।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भी उसने उठने से इनकार कर दिया और कहा कि वो एंबुलेंस का इंतजार कर रहा है। युवक की इस हरकत से सड़क पर ट्रैफिक की व्यवस्था बिगड़ गई और भारी जाम की स्थिति बन गई।

ट्विटर की तरह ही चीन में लोकप्रिय वहां की सोशल नेटवर्किंग साइट वेबो पर भी इस घटना की तस्‍वीरें शेयर हुई हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि युवक मुआवजा हासिल करने के लिए जानबूझकर खुद कार के सामने कूद पड़ा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोबाइल पर गेम खेलने का ऐसा शौक ड्रग की लत जैसा है।

चांगशा शहर के एक व्यस्त चौराहे पर कार ने मोबाइल पर गेम खेलते हुए गाड़ी चला रहे युवक को टक्कर मार दी थी। युवक बाइक से गिर गया और जो सामन वह डिलीवर करने जा रहा था वह सड़क पर फैल गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में युवक को मामूली चोटें लगी थीं, इसलिए उसे जल्‍द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

china accident case , world news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top