बड़ी डायलॉग डिलीवरी से क्यों डरे बिग बी ?

बॉलिवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों टि्वटर पर अपनी फिल्म 'शराबी' की चर्चा की। उन्होंने अपने फैन्स से 'शराबी' फिल्म के बारे में कई रोचक बातें शेयर की। 

1984 में आई अमिताभ और जया प्रदा की फिल्म 'शराबी' को इंडस्ट्री में 31 साल हो गए हैं। फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया किरदार आज भी लोगों के लिए मिसाल के तौर पर पेश किया जाता है। फिल्म के बारे में अमिताभ ने कहा कि उन्हें इस फिल्म को बनाने का विचार उस समय आया, जब वह और फिल्म डायरेक्टर प्रकाश मेहरा अटलांटिक महासागर के ऊपर से उड़ान भर रहे थे। 

बिग बी ने अपने ब्लॉग में भी लिखा, 'शराबी को 31 साल हो गए हैं। हम लोग 1983 में वर्ल्ड टूर कर रहे थे। यह फिल्म जगत के लिए अपनी तरह का पहला इस तरह का दौरा था और हमने अमेरिका और ब्रिटेन में करीब 10 शहरों में प्रस्तुति दी। प्रकाश मेहरा मेरे साथ यात्रा कर रहे थे, सुझाव आया कि एक पिता-पुत्र के रिश्ते पर फिल्म बननी चाहिए, जिसमें बेटा शराबी हो।' 

रियल लाइफ में अल्कोहल का सेवन नहीं करने वाले अमिताभ पर्दे पर शराबी का किरदार अच्छी तरह उतारना चाहते थे, इसलिए उन्होंने डायरेक्टर को सजेशन दिया कि डायलॉग्स छोटे-छोटे हों, क्योंकि नशे की हालत में बोलने में समय लगता है।

Amitabh baccahan dialog delivery session , Big b wrote on his blog for sharabi 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top