मुंबई। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा को लेकर हाल ही खबरें थी की वह 26 वर्षीय पॉर्न स्टार टोरी ब्लैक के साथ एक पोर्न फिल्म बनाने वाले है, लेकिन खबरों का खंडन करते हुए डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भडास निकाली और सफाई दी।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार राम गोपाल वर्मा को लेकर खबरें थी की वह लगातार फ्लॉप फिल्मों से परेशान होकर कुछ धमाका करने वाले हैं। जिसके चलते उन्होने पॉर्न स्टार के साथ काम करने के बारे में सोचा। इतना ही नहीं खबरें यह भी थी की वह पॉर्न स्टार टोरी को साइन भी कर चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पहले डायरेक्टर महेश भट्ट ने पॉर्न स्टार सनी लियोन को अपनी फिल्म "जिस्म 2" में लॉन्च किया था।
डायरेक्टर ने सारी खबरों को गलत ठहराते हुए टि्वटर पर सफाई दी की, "पत्रकार अपनी मर्जी से कुछ भी लिख देते हैं। मेरी टोरी ब्लैक के साथ फिल्म बनाने की खबर पूरी तरह से झूठ है। पत्रकारों को यह सलीका होना चाहिए की वह एक बार बात कर लें या सोच ले कि वह क्या लिख रहे हैं।" गौरतलब है कि डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा "रंगीला", "सरकार", "कंपनी", "आग" जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
ram gopal varma making porn movies news , ram gopal varma controversies