girls auction case , Islamic state news
नई दिल्ली। यूएन के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि कुख्यात इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने एक लड़की को इसलिए जिंदा जला दिया क्योकि उसने 'विकृत सेक्स' से इनकार कर दिया। खबरों के मुताबिक सैकड़ों लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है और उनमें से खूबसूरत कुंआरी लड़कियों को सीरियन शहर रक्का के गुलाम बाजारों में सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को बेचा जा रहा है। रक्का को इस्लामिक स्टेट ने अपनी राजधानी घोषित कर रखा है।
इनमें से कई लड़कियों को निर्वस्त्र कर दिया जाता है और नीलामी से पहले उनकी वर्जिनिटी टेस्ट लिया जाता है। इसमें खासकर इराक के अल्पसंख्यक समुदाय यजीदी समुदाय की महिलाओं को निशाना बनाया जाता है।
सेक्स से इनकार किया तो आईएस ने जिंदा जला डाला इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने एक लड़की को इसलिए जिंदा जला दिया क्योकि उसने 'विकृत सेक्स' से इनकार कर दिया।
girls auction case , Islamic state news