लड़कियों की ड्रेसिंग मे आदमीयों को क्या नहीं भाता

मोहतरमा, एक आदमी को समझना उतना भी आसान नहीं जितना कि आप सोचती हैं. अगर आपको लगता है कि आदमियों को क्रिकेट, खाने और सेक्स के अलावा किसी भी दूसरी चीज़ से फर्क नहीं पड़ता, तो हम आपको बता दें कि वो असल में काफी चीज़ों पर गौर करते हैं. हम आपको बता रहे हैं लड़कियों की ड्रेसिंग की उन 10 चीज़ों के बारे में जिनपर आदमी बहुत गौर करते हैं.

मिस चमको – जी हां. अगर आपका पार्टनर जूलर नहीं है तबतक उसे ब्लिंग का ओवरडोज़ पसंद नहीं आएगा. तो इसलिए जब आप तो ध्यान रखें कि आपके आउटफिट में ब्लिंग फैक्टर बैलेंस्ड हो और आपके पार्टनर को आपकी तरफ देखने से पहले सनग्लासेज़ लगाने की ज़रूरत नहीं हो.

रंगीला रे – ऐसा नहीं कि वो बोरिंग और टेस्टलेस हैं, पर हद से ज़्यादा रंग उन्हें उबा देते हैं. आपके ब्लू चीनोज़, ग्रीन टी-शर्ट, येलो बैग और रेड बैलरीनाज़, ये सब अच्छे लगते हैं पर एकसाथ नहीं.

खुशबुओं का खज़ाना – आदमियों को खाने की खुशबू पसंद होती है, परफ्यूम्स की नहीं. मज़ाक कर रहे हैं. हर आदमी को एक अच्छी खूशबू पसंद होती है, पर इसके ओवरडोज़ से इन्हें नफरत है. उन्हें आपके पास आके जानने दीजिए कि आपने Victoria Secret's परफ्यूम लगाया है. बहुत ज़्यादा परफ्यूम उन्हे आपसे दूर ही रखेगा.

मेकप – विडीयो गेम्स के बाद ये शायद एक ही चीज़ है जिसपर सारे आदमी राज़ी होंगे. बहुत सारे मेकप से दूर रहना ही अच्छा है. इसे सिंपल और सटल ही रखें और ऐसे में मैट और न्यूड अच्छे ऑप्शन्स हैं.

वैधानिक चेतावनी – लाउड मेकप में आपकी अगली डेट को कैंसल करने की ताकत रखता है.

फुटवेयर – ध्यान रखिए कि आदमी आपके फुटवेयर की आवाज़ को लेकर काफी पर्टिकुलर हैं. जहां ऑफिस में आपके हील्स की टिक-टॉक की आवाज़ से उनका ध्यान खींच सकती हैं पर वही आवाज़ मूवी थिएटर में उनका ध्यान आपसे हटा सकता है. इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए अपना फुटवेयर चुनें. ऐडवेंचर पार्क या फिल्म देखने हील्स पहनकर ना जाएं.

छम-छम क्वीन – हालांकि ट्रेडिशनल एंबेलिशमेंट्स में इंडियन विमिन को खनकती चूड़ीयां, छम-छम करती हुई भारी पायल पहनने की ज़रूरत है, पर आपके हर हिस्से से छम-छम की आवाज़ से आज के मॉडर्न मैन को पूरी तरह से नफरत है. उन्हें एक-आध सिंपल सी स्टाइलिश पायल पसंद आ सकती है पर आपके बैग, दुपट्टे, कुर्ते, इयररिंग्स और चूड़ियों में लगे घुंघरू उन्हें बेशक पसंद नहीं आएंगे. अगर आपके अपने आसपास ऐसी आवाज़ पसंद है तो ध्यान रखें कि वो हल्की और मधुर आवाज़ हो ना कि शोर.

रियर-व्यू का झमेला – जी हां, उन्हें नफरत है उस बात से जब आप-आप रियर-व्यू मिरर को बार-बार अडजस्ट करती रहती हैं अपनी लिपस्टिक को ठीक करने के लिए. हालांकि वो शायद इस बात को कभी नहीं कहेंगे पर उन्हें सच में इस बात से काफी चिढ़ है.

बैग का बवाल – अपने डायनासॉर साइज़ के बैग में अपना ATM कार्ड या पार्किंग स्लिप ढूंढना बिल्कुल भी कूल नहीं है. और ना ही अपना सारा सामान उनकी जेब में ठूंसना, क्योंकि आपके छोटे से क्यूट क्लच में इतनी जगह नहीं है. मौके के हिसाब से अपने बैग के साइज़ को लेकर थोड़ा प्रैक्टिकल बनें. शॉपिंग के लिए एक बड़ा बैग ले जाएं पर ज़रूरी चीज़ों के लिए एक वॉलेट भी तैयार रखें. 

बाल का हाल – हम आपको हर्ट नहीं करना चाहते पर अगर आप मिडी या ऐसा कुछ पहन रही हैं जिसमें आपके पैर दिखेंगे, तो इन जगहों के बाल ज़रूर हटवा लें. अगर आपके पास वैक्सिंग का समय नहीं है तो प्लीज़ ऐंकल-लेंग्थ ड्रेसेज़ से काम चलाएं.

'क्या मैं इसमें मोटी लग रही हूं?' – ये सवाल तभी पूछें जब आप ब्रेकप करना चाहती हों. क्योंकि वो सच बताएं या आपको खुछ करने के लिए सफाई से झूठ ही क्यों ना बोलें, आप ज़िंदगी भर के लिए उनसे नफरत ही करने वाली हैं.

Fashion tips , Fashion funda , 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top